गुवाहाटी, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत से नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित ‘प्राग्ज्योतिषपुर साहित्य उत्सव-2025’ का आगाज 14 नवम्बर से गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, पंजाबाड़ी में होगा। तीन दिवसीय इस उत्सव का मूल विषय है — ‘शब्दों के माध्यम से शिल्प (कला) की खोज।’ यह उत्सव अब अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
गुवाहाटी में बुधवार काे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शंकरदेव शिक्षा और शोध फाउंडेशन के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कलिता, कार्यकारी अध्यक्ष सौम्यदीप दत्ता, उपाध्यक्ष नव ठाकुरिया और महासचिव विक्रम कलिता ने उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी ‘प्राग्ज्योतिषपुर साहित्य बटा-2025’ पुरस्कार एक वरिष्ठ और एक उदीयमान लेखक को प्रदान किया जाएगा।
उत्सव का उद्घाटन समारोह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के डॉ. बाणीकांत काकती सभागार में होगा, जहां सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका, लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग और बांसुरी वादक दीपक शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उद्घाटन सत्र की मुख्य वक्ता होंगी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार शेफाली वैद्य, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार और वक्ता नंद सिंह बरकलोई उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष के साहित्य उत्सव की प्रारंभिक चर्चा का विषय रखा गया है – “असमिया गीत साहित्य का परिवर्तन और विकास।” साथ ही, विभिन्न सत्रों में असमिया पत्रकारिता और साहित्य के संबंध, अंकीय भावनाओं से लेकर भ्रमणशील रंगमंच तक असमिया नाट्य परंपरा की यात्रा, असमिया समाज में प्राकृति साहित्य का प्रभाव और असमिया अनुवाद साहित्य की धारा जैसे विषयों पर भी विमर्श होगा।
विशेष सत्रों में प्रसिद्ध उपन्यासकार बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य के सृजन कार्यों का विश्लेषणात्मक अध्ययन तथा कलागुरु विष्णु प्रसाद राभा के जीवन और दर्शन पर चर्चा शामिल है। उत्सव के दूसरे और तीसरे दिन के सत्र श्रीमंत माधवदेव अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित किए जाएंगे।
समापन समारोह में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता डॉ. अपूर्व कुमार सैकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कलिता और सौम्यदीप दत्ता ने सभी साहित्य प्रेमियों से ‘प्राग्ज्योतिषपुर साहित्य उत्सव 2025’ को सफल बनाने की अपील की।
—————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश