Maharashtra

ठाणे में कक्षा 12वीं के छात्रों हेतू प्रेरणा संस्था की अभ्यास परीक्षाएँ 7 दिसंबर से.

मुंबई,12 नवंबर ( हि.स.) । परीक्षा अभ्यास छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाकर उन्हें अपनी गलतियों और कमियों को समझने में मदद करता है। इसी उद्देश्य से, विधायक संजय केलकर की पहल और प्रेरणा संस्था की ओर से ठाणे में लगातार तेरहवें वर्ष, कक्षा 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य के छात्रों के लिए 7 दिसंबर से अभ्यास परीक्षाएँ आयोजित की गई हैं।

विधायक संजय केलकर ने आज कहा कि कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले यह अभ्यास छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगा और इसके माध्यम से उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रश्नपत्र हल करने की आदत डालने और अपने समय का उचित नियोजन करने में मदद मिलेगी। यह अभ्यास परीक्षा 7, 14, 21 और 28 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। 7 दिसंबर को विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए भौतिकी, वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र, 14 दिसंबर को रसायन विज्ञान और बहीखाता, 21 दिसंबर को गणित और ओसी, विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए जीव विज्ञान और वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए गणित या एस.पी. की परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

सभी प्रश्नपत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएँगे। परीक्षा केंद्र ब्राह्मण शिक्षा बोर्ड का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और दगडी स्कूल के पास महाराष्ट्र विद्यालय तय किए गए हैं।

अभ्यास परीक्षा का परिणाम और प्रमाण पत्र वितरण समारोह 4 जनवरी, 2026 को शाम 5 बजे अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा और इस अवसर पर विधायक संजय केलकर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएँगे। संस्था के अध्यक्ष पंढरीनाथ पवार (मो. 8082377711) और समन्वयक संतोष सालुंखे (मो. 9022056060) ने विद्यार्थियों से इस पहल का लाभ उठाकर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में और अधिक पूर्णता लाने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा