
रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केन्द्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नि विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की और अपनी नवप्रकाशित पुस्तक टेलीकॉम सूनामी की एक प्रति उन्हें भेंट की।
इस अवसर पर कल्पना सोरेन ने डॉ. तनुज खत्री को उनकी नई पुस्तक के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। टेलीकॉम सूनामी पुस्तक भारत के दूरसंचार उद्योग की यात्रा, विकास, चुनौतियों और भविष्य पर आधारित है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar