Assam

गुवाहाटी में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले गौरव गोगोई की पहल पर विपक्षी एकता बैठक

Image of the Opposition Unity Meeting Held in Guwahati Ahead of 2026 Assembly Polls at Gaurav Gogoi’s Call.

गुवाहाटी, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ता और विपक्ष अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और चुनावी रणनीति तय करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष एवं लाेकसभा सांसद गौरव गोगोई के नेतृत्व में विपक्षी दलों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक असम विधानसभा परिसर स्थित गोपीनाथ बरदलै भवन में हुई, जिसमें प्रमुख विपक्षी नेता देबब्रत सैकिया, सांसद रकीबुल हुसैन, अजीत कुमार भुइयां, एआईसीसी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, कांग्रेस सांसद प्रद्युत बरदलै, असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई, माकपा विधायक मनोरंजन तालुकदार, माले नेता विवेक दास, माकपा नेता सुशांत तालुकदार और रायजर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई सहित कई अन्य माैजूद रहे।

मीडिया से बातचीत में एजेपी अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने इस बैठक को “सकारात्मक शुरुआत” बताया। उन्होंने कहा कि असम की जनता चाहती है कि विपक्ष एक साथ आए। यह बैठक पूरे राज्य में एक मजबूत संदेश देती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और सिंडिकेट की संस्कृति को समाप्त करने के लिए विपक्षी एकता जरूरी है।

कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि बैठक का उद्देश्य चुनावोन्मुख माहौल तैयार करना और विपक्षी दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। वहीं, माकपा विधायक मनोरंजन तालुकदार ने बैठक के नतीजों को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि हमें इस बैठक के परिणामों पर 100 फीसदी उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे पहले भूपेन बोरा के कार्यकाल के दौरान भी विपक्षी गठबंधन बना था, लेकिन मतभेदों के कारण वह ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। कई दलों ने कांग्रेस पर “विश्वासघात” का आरोप लगाया था। इसके बाद कांग्रेस को बाहर रखकर “असम संमिलित मोर्चा” का गठन किया गया था। गठबंधन के सभी नेता खुलकर ऐसा आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष गौरव गोगोई ने विपक्षी गठबंधन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश