
44 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र
धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य सहित धमतरी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण या एसआईआर (स्पेशल इंटेनसिव रिवीजन) का कार्य तीव्र गति से जारी है। यह अभियान चार नवम्बर से प्रारंभ हुआ है, जिसके अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद और 58-धमतरी में 743 बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) एवं घोषणा प्रपत्र प्रदान कर रहे हैं।
सिर्फ आठ दिनों में जिले के 44 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंच चुके हैं। अब तक कुल 2,87,576 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जबकि जिले में कुल 6,47,147 मतदाता पंजीकृत हैं। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के एसडीएम एवं मतदाता पंजीकरण अधिकारी पीयूष तिवारी ने आज बुधवार को मतदान केंद्र क्रमांक 114, गोकुलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं गणना प्रपत्र का वितरण किया तथा मतदाताओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने वार्ड के बीएलओ हेमंत यादव को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अबिनाश मिश्रा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम एवं ईआरओ से प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर पूर्व-भरे (प्री-फिल्ड) गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें वे घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मतदाता स्वयं भी पोर्टल पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। पिछले एसआईआर-2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने या परिवारजनों के नाम देख सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 1950 पर काल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही मोबाइल ऐप के माध्यम से सुविधा उपलब्ध है, जिससे मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्कों के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने और अन्य सहायता की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी एसआईआर से संबंधित उपयोगी जानकारियां लगातार साझा की जा रही हैं।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा वॉलंटियर्स की नियुक्ति की गई है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता कर रहे हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश मिश्रा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और त्रुटि-रहित मतदाता सूची के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा