CRIME

नजीबाबाद में बड़ी चोरी का खुलासा-6 करोड़ का माल बरामद, 7 गिरफ्तार, मुठभेड में एक घायल

गोली लगने से घायल गिरफ्तार शोएब

सभी ​अभियुक्त आपस में हैं रिश्तेदार

बिजनौर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) | नजीबाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से कराेड़ाें रुपए के जेवरात चाेरी करने वाले गिराेह का एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इस बदमाश की निशानदेही पर गिरोह के छह अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी किये गये लगभग 6 करोड़ के सोने चांदी के निर्मित -अर्धनिर्मित आभूषण बरामद किया है | नजीबाबाद चौक बाजार में योगेश कुमार की दुकान में 27 अक्टूबर की रात्रि में चोरी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष झा ने बताया कि नजीबाबाद की चौक बाजार से चांदी सोने चांदी का आभूषण तथा ढाई लाख रुपए नगद चोरी हुए थे। पुलिस टीम जांच कर रही थी कि आज 12 नवंबर को सवेरे स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी करने वाला अभियुक्त बिजनौर तिराए से पूरनपुर रोड के पास कालोनी स्थित खाली फ्लैट में छिपा हुआ है और चोरी के सामान को लेकर देहरादून जाने की फिराक में है |

स्वाट सर्विलांस टीम तथा नजीबाबाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया ताे अभियुक्त ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया | पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शोएब उम्र 19 वर्ष पुत्र जफर खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार कस्बा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया । इसकेे कब्जे से 1 किलो सोने की ईंट, तीन सोने के टुकड़े एक पासपोर्ट,₹800 नगद, एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस 315 बोर दो खोखा कारतूस बरामद हुए |

अभियुक्त शोएब ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त फराज , राबिया उर्फ चादों पत्नी जफर अली नजीबाबाद, जफर अली पुत्र हसमत अली निवासी नजीबाबाद, सहाना पत्नी मोहम्मद सलीम निवासी भगत सिंह कॉलोनी देहरादून उत्तराखंड, जावेद पुत्र शौकत अली निवासी नजीबाबाद आशिमा पत्नी फुरकान निवासी काजीवाला कस्बा व थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर ,खुर्शीदा पुत्री जफर खान निवासी कस्बा व थाना नजीबाबाद , जेबा पुत्री इकबाल निवासी नजीबाबाद द्वारा चोरी के बाद चोरी का माल आपस में बांटा गया था |

पुलिस ने इनमें से सात गिरफ्तार अभियुक्ताें शोएब पुत्र जफर खां, राबिया उर्फ चांदो पत्नी जफर अली,जफर अली पुत्र हसमत अली,सहाना पत्नी मो. सलीम,रावेद पुत्र शौकत अली, आसिया पत्नी फुरकान, खुर्शीदा पुत्री जफर खां से कुल 2624.52 ग्राम पीली धातु/ गोल्ड एवं 8700 ग्राम सफेद धातु चांदी बरामद किया है | पूछताछ में अभियुक्त शोएब ने बताया कि उसकी मौसी राबिया उर्फ चांदो व मौसा जफर खान नजीबाबाद चौक बाजार में योगेश लाला की दुकान पर बर्तन खरीदने एवं गहने गिरवी रखने जाया करते थे। उन्होंने उसे तथा उसके मौसेरे भाई फ़राज़ को दुकान में अधिक मात्रा में माल व जेवरात होने की जानकारी दी थी और इसके बाद ही चोरी की गई थी | पुलिस अभी फराज और जेबा की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र