
सोनभद्र, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में 10 बिस्सा जमीन के विवाद में छोटे बेटे ने बुधवार को कुल्हाड़ी से हमला करके पिता की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।
क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया की बकवार गांव निवासी लालधारी (70) ने 10-10 बिस्सा अपने दोनों बेटे बैजनाथ और अमरनाथ के नाम कर दी थी। दस बिस्सा उन्होंने अपने पास रख ली थी। लालधारी अपने बड़े बेटे बैजनाथ के साथ रहता था तो छोटे बेटे अमरनाथ को यह आशंका थी कि पिता कही अपनी जमीन भी बड़े भाई के नाम न कर दें। इसको लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था। बुधवार को भी विवाद शुरू हो गया और अमरनाथ ने कुल्हाड़ी से पिता लालधारी को पीटने लगा। गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपित वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे बैजनाथ ने बताया कि जमीन के विवाद में छोटा भाई पिता की हत्या कर आरोपित फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर आरेापित की तलाश की जा रही है।—————
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी