CRIME

सिरसा में स्कॉर्पियो से 256 ग्राम हेरोइन बरामद, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पत्रकारों को जानकारी देते डीएसपी कपिल अहलावत।

-आरोपिताें के खिलाफ हत्या व नशा तस्करी के पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई मामले

सिरसा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । ट्रैकडाउन अभियान के तहत डबवाली क्षेत्र से करीब सवा करोड़ रुपये कीमत की 256 ग्राम हेरोइन बरामद कर तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपिताें की स्कॉर्पियो गाड़ी से हेरोइन जब्त की गई। आरोपिताें के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट व नशा तस्करी के पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं।

यह खुलासा कपिल अहलावत उप पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बुधवार को प्रैस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता पुत्र सिकंदर सिंह व गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र बलदेव सिंह निवासी भागी बांदर थाना तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब और राजबीर सिंह उर्फ गोरा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माईसर खाना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है।

कपिल अहलावत ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली में तैनात सहायक उप निरीक्षक पालाराम चौटाला रोड कोर्ट परिसर के सामने मैन सड़क पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिन्नी व राजबीर सिंह उर्फ गोरा काले रंग की स्कॉर्पियो पर नशा तस्करी का काम करते हैं और आज भी नशा तस्करी की फिराक में हैं। सूचना पाकर एएसआई पालाराम अपनी टीम के के साथ बताए स्थान लाल गोदाम रोड़ इंद्रा नगर मंडी डबवाली पर पहुंचे तो पक्की सडक़ किनारे एक काले रंग की गाड़ी मार्का स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी। शक के आधार गाड़ी में मौजूद तीनों युवकों की गाड़ी सहित तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड में से पारदर्शी पन्नी में 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने बताया डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। साथ ही आदतन नशा तस्करों को पिट एनडीपीएस के तहत लंबे समय के लिए जेल में डालकर पुलिस नशा मुक्त समाज अभियान को और सफल बना रही है। दिन प्रतिदिन भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। डबवाली पुलिस की टीमें इस कार्य में लगातार पूरी मेहनत के साथ लगी हुई है । साथ ही आमजन से जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नशे से दूर रहने व नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील कर रही है। नशे व उसका काला कारोबार करने वालों के खिलाफ डबवाली पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा व नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma