CRIME

नकली चांदी बेचकर असली सोना खरीदने वाले पांच शातिर ठग गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग

कानपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपीएन मार्केट स्थित बैजनाथ ज्वेलर्स से बीस किलो चांदी की खरीदारी कर वापस उन्ही को बेचने के नाम पर टप्पेबाजों ने नकली चांदी थमा दी और असली सोना खरीद कर फरार हो गए। वहीं जब पीड़ित ने चांदी की जांच करी तब जाकर ठगी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 18 अक्टूबर को शातिर ठगों ने बैजनाथ ज्वेलर्स से 20 किलो चांदी खरीदी। एकाएक चांदी के दाम बढ़ने के बाद शातिर वापस ज्वेलर्स के पास पहुंचे। पहले तो दुकानदार का विश्वास जीता इसके बाद चांदी के बदले सोने के आभूषण खरीद लिए। पीड़ित को लगा कि यह चांदी उन्हीं के द्वारा बेची गई है। इसलिए उस समय उन्होंने इतना ध्यान नहीं दिया। हालांकि त्योहार का सीजन होने से व्यस्तता के चलते उस समय ध्यान नहीं दिया गया लेकिन चांदी की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि शातिरों ने रांगा पर चांदी की परत चढ़ाकर उसे असली चांदी की सिल्ली बनाई थी।

ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब शुरुआती जांच करी तो सामने आया कि शातिरों ने खरीद-फरोख्त के दौरान जो दस्तावेज दिए थे। वह भी फर्जी निकले। आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस को लगाया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पांच शातिरों कानपुर निवासी प्रवीण सिंह, आगरा निवासी राजकुमार वर्मा, नंदू शाक्य, मोहित कुमार वर्मा और संजय वर्मा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आगरा निवासी छत्रपाल सिंह उर्फ सीपी चौहान, देवेंद्र गुप्ता उर्फ़ देवा और आकाश अग्रवाल उर्फ राजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

आगे उन्होंने बताया कि पूर्व में यह गैंग कोटा, जयपुर, देहरादून, गुना शिवपुरी, ग्वालियर और दिल्ली समेत अन्य शहरों में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए शातिरों के पास से करीब 18 ग्राम वजनी पीली धातु की चेन, छह सफेद धातु की सिल्ली वजन (12 किलो 500 ग्राम), एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, पांच मोबाइल और 6500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप