CRIME

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी

उरई, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जालाैन जिले की एसओजी और डकोर थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इनामी बदमाश मिथुन कठेरिया को मदारीपुर चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे समय से पुलिस से छिपकर इधर—उधर रह रहा था। बदमाश के खिलाफ जालौन और आसपास के इलाकों में छह से अधिक संगीन मामले (जैसे हत्या, डकैती, बलवा आदि) दर्ज हैं। वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये के इनाम रखा गया था। आराेपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा