

सिरसा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले क्षेत्र से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन व चूरापोस्त बरामद किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव तलवाड़ा से गांव दया सिंह थेहड़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दया सिंह थेहड़ के पास बाइक दो युवक सडक़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़े थे जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 57 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार निवासी ठोबरिया व भाग सिंह उर्फ भागा निवासी दया सिंह थेहड़, सिरसा के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, सीआईए सिरसा पुलिस ने सिरसा शहर क्षेत्र से ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 11 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए सिरसा पुलिस टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान रेलवे फाटक से होते हुए कंगनपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम जब फ्रेंड्स कालोनी के नजदीक पंहुची तो सामने से एक ऑटो रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया। ऑटो चालक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक अपने ऑटो को मोडक़र खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र जीता सिंह निवासी अहमदपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है।
इसके अलावा सीआईए सिरसा पुलिस की एक अन्य टीम ने गांव ढुढियांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को हजारों रुपए की चार किलो 108 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोगाराम पुत्र ठाकर राम निवासी ढुढियांवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma