
शाहजहांपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कांट थानाक्षेत्र में बुधवार की सुबह एक वृद्ध का जला शव उसके घर के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया।
कांट थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि गांव पटियारी निवासी दयाराम (70) का शव बुधवार को उसके ही घर के पास जली अवस्था में मिला है। पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि उसके पिता दयाराम की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नही थी। बीती रात को उन्हाेंने आग लगाकर जान दे दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा