Jharkhand

आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सघन जांच अभियान

रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया।

आरपीएफ से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लोहरदगा आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और स्टाफ की ओर से वर्तमान सुरक्षा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया तथा पार्किंग ज़ोन में सघन जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान अल्ट्रा वेहिकल स्कैनिंग सिस्टम (यूवीएसएस) मशीन की सहायता से सभी वाहनों की गहन जांच की गई, परंतु किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पार्किंग स्टाफ से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि पार्किंग क्षेत्र में कोई भी वाहन लंबे समय से खड़ा नहीं है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी सावधानीपूर्वक जांच की गई। पूरी कार्यवाही शांति एवं सतर्कता के साथ संपन्न हुई।

लोहरदगा आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशन परिसर की सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे