
बेंगलुरु, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी और FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स के सह-मालिक प्रचुरा पी.पी. ने बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स 2025 से पहले भारतीय महिला टेनिस टीम से मुलाकात की। यह मुलाकात रविवार को एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम, बेंगलुरु में हुई, जहां टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 16 नवम्बर तक होगा और इसका नतीजा यह तय करेगा कि भारत वर्ल्ड ग्रुप में जगह बना पाएगा या नहीं।
इस मौके पर प्रचुरा ने टीम इंडिया के कप्तान विशाल उप्पल को FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स जर्सी भेंट की, जो आपसी सम्मान और खेल भावना का प्रतीक था। उन्होंने खिलाड़ियों— सहजा यमालापल्ली, श्रीवल्ली भामिडिपाटी, अंकिता रैना, रिया भाटिया और प्रार्थना थोम्बरे— से भी मुलाकात की और उन्हें घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारत की टीम ग्रुप G में नीदरलैंड और स्लोवेनिया के खिलाफ खेलेगी। इस ग्रुप का विजेता बिली जीन किंग कप वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय महिला टीम टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित स्तर है।
प्रचुरा ने कहा कि शतरंज की तरह टेनिस में भी रणनीति और धैर्य की अहम भूमिका होती है, और भारत की यह टीम अपने जुनून और समर्पण से सफलता हासिल करने में सक्षम है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय