Chhattisgarh

अयोध्या धाम दर्शन के लिए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से 57 श्रद्धालु होंगे रवाना, 12 नवंबर को अंबिकापुर से चलेगी विशेष रेल यात्रा

रामलला दर्शन योजना

अंबिकापुर/एमसीबी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से चयनित 57 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त यात्रियों की सूची का अंतिम चयन कर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड को प्रेषित कर दिया गया है।

यह विशेष रेल यात्रा 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 15 नवंबर तक चलेगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और आईआरसीटीसी इस यात्रा के आयोजन सहयोगी हैं। श्रद्धालुओं को इस यात्रा के दौरान श्री रामलला विराजमान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा, साथ ही वे अयोध्या धाम के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।

यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एवं आईआरसीटीसी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, पेयजल, दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी और यात्रा के दौरान चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा और समन्वय के लिए एक एस्कॉर्ट अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है, जो पूरी यात्रा के दौरान दल के साथ रहेंगे।

अयोध्या दर्शन यात्रा को लेकर जिलेभर में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। यह योजना राज्य शासन की उस पहल का हिस्सा है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को भगवान श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या के दर्शन का अवसर मिल रहा है। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए न केवल एक आध्यात्मिक अनुभव होगी, बल्कि उन्हें रामभक्ति और भारतीय संस्कृति से गहराई से जोड़ने का भी अवसर प्रदान करेगी।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह