
अंबिकापुर/जशपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी दिशा में जशपुर जिले को एक बड़ा तोहफा मिला है। वित्त विभाग ने कुनकुरी में 359 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना से सरगुजा अंचल के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे, वहीं आदिवासी क्षेत्रों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।
प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क संपर्क के क्षेत्र में विकास की गति तेज हो गई है।
वित्त विभाग ने विकासखंड कांसाबेल में मैनी नदी पर बगिया बैराज सह दाबयुक्त उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 79.38 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस परियोजना से किसानों को वर्षभर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
इसके साथ ही फरसाबहार तहसील के तुमला से मेडर (ओडिशा सीमा) तक 12.80 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य के लिए 27.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा। वहीं, फरसाबहार विकासखंड की कोकिया व्यपवर्तन योजना को 16.17 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जिससे जल प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था में स्थायी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य, सिंचाई और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में जो निरंतर प्रगति हो रही है, वह प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों के लिए विकास का नया अध्याय साबित हो रही है। कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र की ये परियोजनाएँ आने वाले समय में जशपुर जिले के समग्र विकास की पहचान बनेंगी।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह