
रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत से संबंधित बयान को हताशा और निराशा का प्रतीक बताया है।
पांडेय ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि घाटशिला की जनता ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को नकार दिया है और विकास, जनविश्वास एवं हेमंत सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा को यह स्वीकार करना चाहिए कि झारखंड की जनता ने 25 वर्षों के अनुभव से यह सीखा है कि विकास की राजनीति झामुमो करती है, जबकि भ्रम की राजनीति भाजपा करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इन्हीं उपलब्धियों के बल पर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
भाजपा नेताओं केे चुनाव प्रक्रिया और कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पांडेय ने कहा कि जनादेश झूठे आरोपों से नहीं, जनता के भरोसे से बनता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar