
अंबिकापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा की धरती एक बार फिर खेल प्रतिभाओं से गौरवान्वित होने जा रही है। अंबिकापुर की दो उभरती हुई मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कुमारी निशा वैद और कुमारी संगीता सिंह नेशनल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर रवाना हुई हैं। रवाना होने से पूर्व दोनों खिलाड़ियों ने पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल से उनके निवास कार्यालय में सौहार्दपूर्ण भेंट की।
मंत्री अग्रवाल ने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि निशा और संगीता जैसी बेटियाँ छत्तीसगढ़ की गौरवशाली खेल भावना की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने पहले भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए हैं, और अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम और ऊँचा करने जा रही हैं।
राजेश अग्रवाल ने दोनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने माँ महामाया से प्रार्थना करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ियाँ राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ और अंबिकापुर का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएँ देश और दुनिया में अपनी पहचान बना सकें।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह