Chhattisgarh

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया अंबिकापुर का निरीक्षण, सड़कों की गुणवत्ता पर दिया खास जोर

सड़कों का निरीक्षण

अंबिकापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को सरगुजा प्रवास के दौरान शहर में जारी निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों पर और निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं।

निरीक्षण की शुरुआत स्वच्छता चेतना पार्क से करते हुए मंत्री अग्रवाल ने निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और मजबूती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंचे, जहां सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सड़कों की स्थिति दुरुस्त रहनी चाहिए।

मंत्री अग्रवाल ने आगे नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया और वहां उपस्थित इंजीनियरों एवं अधिकारियों से कहा कि भवन निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि निगम की प्रशासनिक व्यवस्था और जनसेवाएं बेहतर ढंग से संचालित हो सकें।

इसके बाद उन्होंने नेहरू वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा में सड़कों के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी वार्डों की सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सकरी गलियों का सर्वे कर वहां भी डामरीकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिले और शहर का आंतरिक मार्ग नेटवर्क सुदृढ़ हो सके।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह