मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । वसई-विरार शहर महानगरपालिका चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह मनपा मुख्यालय में प्रभारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ की अध्यक्षता में वार्डवार आरक्षण (लॉटरी) प्रक्रिया संपन्न हुई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य मागासवर्गीय (ओबीसी) तथा खुल्या (ओपन) महिला श्रेणी का आरक्षण लॉटरी प्रणाली द्वारा निर्धारित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद बोलिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने 58 महिला आरक्षण की चि_ियां निकालीं। वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 29 प्रभाग हैं, जिनसे 115 नगरसेवक चुने जाएंगे। इस बार महिलाओं के लिए 29 प्रभागों में से 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके अंतर्गत 58 महिला उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। इनमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य मागासवर्गीय (ओबीसी) वर्ग की महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, पुरुषों के लिए 57 सीटें निर्धारित की गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव