Jharkhand

राज्य स्थापना दिवस समारोह पर “रन फॉर झारखंड” का हुआ आयोजन

प्रतिभागियों को सम्मानित करते डीसी

दुमका, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य की रजत जयंती 25 वर्ष पूर्ण होने पर में “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। यह दौड़ डीसी चौक से प्रारंभ होकर धर्मस्थान, टाटा शोरूम, टावर चौक और गांधी मैदान होते हुए इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। इस अवसर पर डीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि “रन फॉर झारखंड” राज्य की एकता, जोश और विकास की भावना का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध झारखंड के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “झारखंड एट द रेट 25” थीम के माध्यम से राज्य की गौरवशाली एकता और उन्नति का संदेश दिया। दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डीसी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार