Jharkhand

टाउन हॉल के पास बन रहे बार भवन का अधिवक्ता संघ ने किया विरोध

ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ बार एसोसिएशन का भवन स्थानांतरित करने के निर्णय का जिला अधिवक्ता संघ विरोध कर रहा हैै। इसे लेकर मंगलवार को अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक ममता देवी से मिला और इस मामले में पहल करने की मांग की। संघ ने टाउन हॉल के बगल में संघ भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का विरोध किया और आपत्ति दर्ज कराई।

संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने विधायक को बताया कि व्यवहार न्यायालय से टाउन हॉल की दूरी लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा है। वहां से रोजाना व्यवहार न्यायालय आकर न्यायिक कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा सकता। सरकार की ओर से उस जगह पर संघ भवन बनाना बिल्कुल अनुचित है।

इस पर विधायक ममता देवी ने कहा कि निश्चित रूप से टाउन हॉल के बगल में बार का प्रस्तावित भवन अव्यावहारिक और कष्टदायक है। उन्होंने तत्काल इस विषय पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम, संयुक्त सचिव शंभू नाथ प्रसाद शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश