
प्रयागराज, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सरायइनायत एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की टीम ने मंगलवार को मोबाइल छिनैती एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह सदस्यों को सहसों स्थित रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन एवं छिनैती की एक अंगूठी पीली धातु और एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सरायइनायत के बनी गांव निवासी अलबक्स पुत्र रहीस, इसी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अफसर अली उर्फ कुल्लू पुत्र असरान खान, बनी गांव निवासी दीपक बिन्द पुत्र राधेश्याम बिन्द, झूंसी थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी राममूरत पुत्र स्वर्गीय राजनेत, इसी गांव का जावेद उर्फ चांद पुत्र मो.नियाज, सोरांव थाना क्षेत्र के जुडादानूपुर गांव निवासी मंजय पासी पुत्र कल्लू पासी है। जबकि गिरोह में सक्रिय तीन सदस्य पुलिस टीम की पकड़ से दूर है। उनकी तलाश जारी है।
धनवान बनने के लिए करते थे छिनैती व वाहन चोरी
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अधिक धनवान होने के लिए लोगों से मोबाइल छिनैती, मोटर साइकिल चोरी का कारोबार करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के ग्रुप द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल व पर्स आदि कि चोरी/छिनैती की जाती थी तथा मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नं0 खुरचकर उनको कम दामों पर बेचा जाता था। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बिक्री से प्राप्त रुपयो को आपस में बांटकर अपने शौक पूरा करते हैं। पकड़े गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सरायइनायत थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में एक चोरी की है, जिसका मुकदमा सराय इनायत थाने में दर्ज है। अंगूठी का भी छिनैती का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल