
बेंगलुरु, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत ए अंडर-19 और भारत बी अंडर-19 टीमों की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 30 नवंबर तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेला जाएगा, जिसमें तीसरी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 होगी।
भारत ए अंडर-19 टीम की कप्तानी विहान मल्होत्रा (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) करेंगे, जबकि अभिज्ञान कुंडू (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) उप-कप्तान और विकेटकीपर होंगे। टीम में वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वी.के., लक्ष्या रायचंदानी, और मोहम्मद एना जैसे उभरते युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत बी अंडर-19 टीम की कमान एरन जॉर्ज (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) के हाथों में सौंपी गई है, जबकि वेदांत त्रिवेदी (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) उप-कप्तान होंगे। टीम में अन्वय द्रविड़ (कर्नाटक), युवराज गोहिल, राहुल कुमार और रोहित कुमार दास जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।
बीसीसीआई ने बताया कि आयुष म्हात्रे का चयन इस सीरीज के लिए नहीं किया गया है क्योंकि वे वर्तमान में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी को चयन से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि उन्हें एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है।
यह त्रिकोणीय श्रृंखला युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने का अहम अवसर होगी, जो अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
भारत अंडर 19 ए टीम:
विहान मल्होत्रा (कैप्टन), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वी.के., लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक।
भारत U19 B टीम:
एरोन जॉर्ज (कैप्टन), वेदांत त्रिवेदी, युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, बी.के. किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे., उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय