Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : निर्धारित समय पर राशन सामग्री का भंडारण व वितरण करने न‍ि‍र्देश

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा जिला जांजगीर-चांपा का दौरा

जांजगीर-चांपा, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा की अध्यक्षता में तथा आयोग की सदस्य श्रीमती ज्योति कश्यप, कलेक्टर जन्मेजय महोबे की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), मध्याह्न भोजन योजना, पूरक पोषण आहार योजना तथा आदिवासी विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों हेतु खाद्यान्न आधारित योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह निर्धारित समय पर राशन सामग्री का भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी दुकानों में विभागीय कॉल सेंटर नंबर एवं खाद्यान्न के नमूने प्रदर्शित किए जाएं।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि, शासकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार मध्याह्न भोजन प्रदाय किया जा रहा है तथा शिकायत एवं सुझाव हेतु विभागीय कॉल सेंटर नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी