Sports

ग्लासगो 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किंग्स बैटन रिले दिल्ली से हुई शुरू, केंद्रीय मंत्री डॉ मांडविया ने किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में ग्लासगो 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किंग्स बैटन रिले का शुभारंभ किया

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दिल्ली के डीएलएफ एवेन्यू, साकेत में ग्लासगो 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) के लिए किंग्स बैटन रिले की शुरुआत की। इस अवसर पर ब्रिटिश उच्चायुक्त एक्सीलेंसी लिंडी कैमरन और भारतीय ओलंपिक संघ एवं कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन (सीजीए) की अध्यक्ष डॉ पी.टी. उषा भी मौजूद रहीं।

इस भव्य कार्यक्रम में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों के कई पदक विजेता खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, अचंता शरत कमल और गगन नारंग भी शामिल हुए। खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैटन का डिजाइन प्रसिद्ध भारतीय विजुअल आर्टिस्ट आक़िब वानी ने तैयार किया है, जो भारत की कला, खेल भावना और सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) के संदेश को दर्शाता है। इसकी रचना भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से प्रेरित है, जिसमें पारंपरिक कारीगरी और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाई देता है।

शुभारंभ के मौके पर डॉ मांडविया ने कहा, “किंग्स बैटन रिले राष्ट्रों के बीच सौहार्द, एकता और प्रगति का प्रतीक है। इसकी कलात्मकता भारत की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है — परंपरा में रचा-बसा, पर आधुनिकता की ओर अग्रसर। यह दर्शाता है कि कला और खेल मिलकर कैसे एक सतत और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने कहा, “यह रिले भारत, ब्रिटेन और पूरे कॉमनवेल्थ परिवार के बीच सशक्त साझेदारी का प्रतीक है। दिल्ली का यह आयोजन हमारे साझा मूल्यों मित्रता, समावेश और प्रगति का उत्सव है।”

वहीं, डॉ पी.टी. उषा ने कहा, “किंग्स बैटन रिले खेलों की उस भावना का प्रतीक है जो समुदायों को जोड़ती है और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करती है। यह भारत की कलात्मकता और सततता के प्रति प्रतिबद्धता का भी उत्सव है।”

ग्लासगो में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 23 जुलाई से 02 अगस्त तक किया जाएगा। यह चौथी बार होगा जब स्कॉटलैंड इन खेलों की मेजबानी करेगा। बैटन 12 से 14 नवंबर तक दिल्ली के डीएलएफ एवेन्यू मॉल में आम जनता के लिए प्रदर्शित की जाएगी और फिर 14 नवंबर को अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय