Chhattisgarh

कोरबा : सड़क सुधार कार्य तेज़ी से जारी, दिसंबर तक पूरा होगा 277 किमी बीटी पेच मरम्मत

कोरबा में सड़क सुधार कार्य तेज़ी से जारी, दिसंबर तक पूरा होगा 277 किमी बीटी पेच मरम्मत

कोरबा, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले में सड़क मार्गों के सुधार और आमजन के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने बीटी पेच मरम्मत कार्यों की रफ्तार तेज कर दी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कोरबा संभाग के अंतर्गत कुल 277.32 किलोमीटर सड़क लंबाई पर बीटी पेच रिपेयर किया जा रहा है, जिसके लिए 556.20 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि, शहर के गौमाता चौक क्षेत्र के साथ-साथ कोरबा और कटघोरा–सलोरा मार्ग पर बीटी पेच का कार्य 10 नवंबर से शुरू हो चुका है। विभाग का कहना है कि मरम्मत कार्य तय समय-सीमा के भीतर प्रगति पर है और शेष सभी कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, मरम्मत कार्य पूर्ण होने से वाहनों की आवाजाही में सुगमता आएगी और बरसात के दौरान हुई सड़क क्षति के कारण आने वाली दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाएंगी। स्थानीय नागरिकों ने भी सड़क सुधार कार्यों के प्रति संतोष जताते हुए समय पर पूरा होने की उम्मीद जताई है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी