Madhya Pradesh

राजगढ़ः लापरवाही बरतने पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित, दो सीएमओ को नोटिस

राजस्व निरीक्षक निलंबित, दो सीएमओ को नोटिस

राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जिसमें कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी। कार्यक्रम में शिकायतकर्ता कन्हैयालाल सेन ने बताया कि मकानों का नक्शा बनाने के लिए नगर परिषद में आवेदन किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गई, जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने सहायक राजस्व निरीक्षक देवकरण यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में शिकायकर्ता इमरान ने बताया कि उनके समूह के द्वारा बच्चों की यूनिफाॅर्म की सिलाई का कार्य किया गया, लेकिन आज तक भुगतान नही किया गया, जिस पर कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को रेडक्राॅस सोसायटी से 27 हजार 600 रुपए दिए। शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि उसके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 302 शौचालयों का निर्माण कराया गया था, जिसका भुगतान नही किया गया। कलेक्टर ने सीएमओ पचोर के विरुद्ध विभागीय जांच व लेखापाल दुर्गेश शर्मा की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिए साथ ही तीन दिन में भुगतान के लिए कहा गया।

शिकायतकर्ता सचिन शर्मा ने बताया कि नगरपालिका खिलचीपुर में नामांतरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक नामांतरण नही किया गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने सीएमओ खिलचीपुर को नोटिस जारी कर सात दिवस में नामांतरण करने के निर्देश दिए। वहीं लैय अग्रवाल ने शिकायत की,नगरीय निकाय सारंगपुर में वित्तीय वर्ष 2019, 2020, 2021 में जल शुद्वीकरण सामग्री क्रय की गई, जिसका भुगतान नही किया गया है। कलेक्टर ने शाखा प्रभारी व लेखापाल को निलंबन का नोटिस देने व सीएमओ सारंगपुर को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक