
जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोक टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पीपलू जिला टोंक के सहायक हेल्पर प्रथम (स्टोर कीपर) दीपक सिंह यादव को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी टोंक को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खेत पर नया विद्युत कनेक्शन स्वीकृत हुआ था। डीपी के अलावा अन्य सामान इश्यू किये जा चुके थे। डीपी जारी करने के आदेश हो चुके थे। जहां सहायक हेल्पर प्रथम (स्टोर कीपर) दीपक सिंह यादव डीपी देने की एवज में दस हजार रुपये रिश्वत मांग कर रहा है। जिस पर टीएलओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपित दीपक सिंह यादव को परिवादी सेआठ हजार रुपये रिश्वत अपने कार्यालय की टेबल पर रखे कागज पर परिवादी से रखवायी गई।वहीं एईएन कार्यालय पीपलू में चल रहे निर्माण कार्य में से अज्ञात मजदूर को रिश्वत टेबल से उठाकर भगा दिया। काफी तलाश करने पर रिश्वत राशि एईएन कार्यालय से नाथडी चौराहे पर जाने वाले आम सडक पर स्थित बोपता खाल के पास रोड के दाहिने साइड के गड्ढे से बरामद हुई। जिस पर दीपक सिंह यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran)