
यरूशलम, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । इजराइल ने भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए भीषण विस्फाेट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह आतंकवाद के साथ संघर्ष में भारत के साथ है।
इजराइल के विदेश मंत्री गिडियान सार ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, इजराइल आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत के साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में भारत को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं।
उन्हाेंने बम विस्फाेट में मारे गए लाेगाें के प्रति गहरी सहानुभूति जताते हुए मृतकाें के परिजनाें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्हाेंने घायलाें के जल्दी स्वस्थ्य हाेने की कामना भी की।
भारत की राजधानी दिल्ली में लालकिलें के पास हुए बम विस्फाेट में साेमवार काे कम से कम नौ व्यक्ति मारे गए जबकि 28 घायल हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल