Madhya Pradesh

राजगढ़ः सहायक यंत्री के साथ अभद्रता कर मारपीट, तीन पर केस दर्ज

अभद्रता कर मारपीट, तीन पर केस दर्ज

राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सोयाबीन प्लांट के सामने आनंद वाटिका के पीछे खेत में अवैध रुप से चल रहे कृषि पंप की जांच के लिए गई विद्युत कंपनी की टीम के साथ गांव के तीन लोगों ने अभद्रता की, विरोध करने पर उन्होंने सहायक अभियंता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।

पुलिस के अनुसार विद्युत कंपनी सहायक यंत्री 37 वर्षीय अजीत पुत्र मानिकराव भूमरकर ने बताया कि दोपहर के समय विभाग के रामप्रसाद यादव लाईन हेल्पर, सुनील सक्सेना, दिनेश जोशी, बद्रीलाल दांगी, मनीष यादव सहित अन्य कर्मियों के साथ सोयाबीन प्लांट के सामने आनंद वाटिका के पीछे मोहन दांगी के खेत पर अवैध रुप से चल रहे कृषि पंप को चैक कर पंचनामा बनाने गए थे, जैसे ही केवल जब्त की तो कमल पुत्र कन्हैयालाल दांगी आया, जिसने काॅलर पकड़कर हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, टीम के सदस्य बचाने लगे तो कमल दांगी ने गाली-गलौंज कर झूमाझटकी की और कहा कि हमारी केवल जब्त की तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने मामले में मोहन पुत्र रोड़ीलाल दांगी, कमल पुत्र कन्हैयालाल दांगी निवासी पड़ोनिया और लक्ष्मीचंद पुत्र कालूराम चैधरी निवासी आनंद वाटिाक के पीछे भोपाल रोड़ के खिलाफ धारा 132, 121(1),221,352,3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक