CRIME

अजमेर में बेखौफ दौड़ते डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत

अजमेर में बेखौफ दौड़ते डंपर से कुचलकर फिर एक युवक की मौत
अजमेर में बेखौफ दौड़ते डंपर से कुचलकर फिर एक युवक की मौत

अजमेर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अजमेर में मंगलवार को गांधीभवन चौराहे के निकट नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजयनगर निवासी दीपक चांदवानी के रूप में हुई है। दीपक स्टेशन रोड स्थित अपनी दुकान जा रहा था, तभी गांधीभवन चौराहे के पास नगर निगम के डंपर ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरने के बाद दीपक वाहन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई सुरेश चांदवानी ने दीपक की पहचान की और बताया कि वह कुछ ही देर पहले घर से दुकान के लिए निकला था। घटना के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अजमेर में डंपरों की लापरवाह आवाजाही से कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही नगर निगम के एक डंपर ने मार्टिन्डेल ब्रिज पर एक कार को टक्कर मारी थी। वहीं, वरुण सागर रोड पर एक स्कूली छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने यातायात सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता में बताया था कि 17 नवंबर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज गति और लेन तोड़कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि शहर में बिना स्वीकृति के चल रहे बड़े वाहनों की जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष