विधायक ने अपनी व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
झांसी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । किसानों की समस्याओं को लेकर शासन को अवगत कराने के मामले को लेकर बबीना विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के लिए अपराधिक कृत्य करने के आरोप में बबीना थाना पुलिस ने चार फेसबुक संचालक और यूट्यूबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बबीना क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बबीना थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बबीना विधान सभा के किसानों की जमीन बीड़ा में जाने पर किसानों को मुआवजा देर से मिलने पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उन्हें प्रेषित किया गया था। जिसे आपराधिक षडयंत्र के तहत तोड़ मरोड़ कर बबीना विधायक राजीव सिंह तथा उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के लिए फेसबुक आईडी उम्मीदों प्रदेश उत्तर प्रदेश, फेसबुक आईडी धारक नवकुंज समाचार, फेसबुक आईडी धारक द एसएस आर चौपाल, फेसबुक आईडी विक्की शर्मा झांसी स्मार्ट सिटी झांसी पर खबर प्रकाशित की। थाना प्रभारी ने बताया कि उपराेक्त सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विधायक का है कहना
बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि बुन्देलखण्ड की महत्वकांक्षी योजना बीडा में किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद कुछ महीनों से उनका मुआवजा नहीं मिला था। इसको लेकर उन्होंने पत्र लिखा था। लेकिन इसे तोड़मरोडक़र सरकार समेत उनकी स्वयं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत उन्होंने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया