Uttar Pradesh

सामूहिक विवाह जैसी पहल समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करती है : शिव प्रताप शुक्ल

मंच से संबोधित करते हुए राज्य मंत्री असीम अरुण
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
राज्य पाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए

-समाराेह में 685 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए-समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने भी दिया आशीर्वाद

जौनपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार काे उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर के बदलापुर में बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसी पहल समाज में समानता और सहयोग की भावना को मजबूत करती है। यह आयोजन जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनकाे सुखी, समृद्ध एवं आदर्श पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में आयाेजित इस समाराेह में 685 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। बदलापुर महोत्सव में प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी पहुंचे। यहां आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई जा रही शादी में जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बदलापुर महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का आगमन सभी को प्रेरित करने वाला है। सभी जाति, धर्म और क्षेत्र के लोग इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। सही मायने में सबका साथ सबका विकास का दृश्य आज बदलापुर में दिख रहा है। यह बदलाव का भी संकेतक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हर गरीब परिवार की बेटी का विवाह गरिमा के साथ हो और इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सरदार पटेल पर दिए गए बयान पर याेगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती हम सबने मनाई। पटेल जी ने जो योगदान दिया, उन सबको हमने याद किया, उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश और भारत में हमने हमेशा जोड़ने वाला काम किया है। जोड़ने वाले की राजनीति भी हमारे सामने है, जहां 80 करोड़ थालियों में प्रधानमंत्री मोदी भोजन रखते हैं और गरीबी से लगभग 24 से 25 करोड़ लोगों को बाहर निकालने में सफल हुए है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top