
कन्नौज, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पुलिस कार्यालय में एडीजी ने फरियादियों से गुरसहायगंज, तालग्राम और ठठिया थाना इंचार्जों की शिकायत मिली और जवाब तलब करने पर थाना इंचार्ज कोई सटीक जवाब नहीं दे सके। ऐसे में एडीजी के निर्देश पर एसपी ने गुरसहायगंज और तालग्राम थाना इंचार्जों को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि ठठिया थाना इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह व डीआईजी हरीश चन्दर शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां फरियादियों की भीड़ देखकर वह उनकी शिकायतें सुनने लग गए। जिसमें गुरसहायगंज, तालग्राम और ठठिया के फरियादियों ने अलग-अलग केस में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायतें कीं। गम्भीर मामलों में केस दर्ज करने में हीलाहवाली बरतने पर थाना इंचार्जों से जवाब मांगा गया लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इससे एडीजी का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुरसहायगंज के कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे, तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया को लाइन हाजिर करने के एसपी को निर्देश दे दिए। जबकि ठठिया थाना इंचार्ज के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाल कपिल दुबे और तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। ठठिया थाना इंचार्ज देवेश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।
दाे दिन पहले हुआ था फेरबदल
एसपी विनोद कुमार ने दाे दिन पहले ही एसओजी प्रभारी देवेश कुमार को ठठिया थाना प्रभारी बनाया था। यहां तैनात जेपी शर्मा को एसओजी की कमान दी थी जबकि 18 दिन पहले गुरसहायगंज में तैनात इंस्पेक्टर आलोक दुबे को लाइन हाजिर कर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर कपिल दुबे को चार्ज दिया था।
(Udaipur Kiran) झा