
ग्वालियर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई टीम ने शनिवार को मेहरा टोल के पास से गिट्टी व डस्ट का अवैध परिवहन करते मिले दो बड़े ट्रौला जब्त किए हैं।
जब्त किए गए ट्रौला पुलिस अभिरक्षा में भेजे गए हैं। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अवैध खनिज परिवहन एवं भण्डारण निवारण नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में गई टीम द्वारा की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर