Madhya Pradesh

ग्वालियरः मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी, बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

ग्वालियर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रक्रिया प्रचलन में है। इस क्रम में शनिवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो के बीएलओ के यह प्रशिक्षण अलग-अलग स्थलों पर आयोजित हुए इस दौरान उन्हें विशेष रूप से वोटर्स मैपिंग कार्य की बारीकियां सिखाई गईं।

एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक सौंपेंगे और उसे भरवाने में मतदाताओं का सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी मतदाताओं से बीएलओ को सही-सही जानकारी देकर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुद्रण व प्रशिक्षण का कार्य 3 नवम्बर तक किया जायेगा। घर-घर गणना का काम 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जायेगा। इस सूची से संबंधित दावे व आपत्तियां 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक प्राप्त की जायेंगीं। संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने अर्थात सुनवाई व प्रमाणीकरण का चरण 9 दिसम्बर से 31 जनवरी तक चलेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जायेगा।

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर प्रत्येक मतदाता का घर घर जाकर भौतिक सत्यापन कर पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। साथ ही स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले एवं भारत की नागरिकता न रखने वाले अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने का काम भी होगा। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये निर्धारित फॉर्म भी भराए जायेंगे।

विशेष गहन पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया रहेगी

विशेष गहन पुनरीक्षण में वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर प्रत्येक मतदाता की मूलभूत जानकारी के पूर्व मुद्रण के साथ एक गणना पत्रक दो प्रति में बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाता या उसके परिवारजनो तक पहुंचाया जायेगा। मतदाता स्वयं अथवा उसका पारिवारिक सदस्य इस गणना पत्रक की जानकारी को बीएलओ के सहयोग से भरेगे। तथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो गणना पत्रक पर यथास्थान पर चस्पा करेंगे।

गणना पत्रक में 2003 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता अथवा उसके किसी परिवार जन (माता-पिता, दादा-दादी, या अन्य) की जानकारी भी भरी जाएगी। जिसे मतदाता स्वयं अथवा बीएलओ के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग की लिंक (https://voters.eci.gov.in/) से प्राप्त कर सकेंगे। भरे हुए गणना पत्रक पर मतदाता स्वयं अथवा उनके परिवार का सदस्य हस्ताक्षर लाम तथा मतदाता से रिश्ता लिखेंगे। गणना पत्रक की एक प्रति पर बीएलओ पावती देकर मतदाता या उसके परिवार जन को सौपगे तथा दूसरी अपने साथ ले जाएंगे। गणना पत्रक के साथ मतदाता को कोई पहचान संबंधित या अन्य दस्तावेज बीएलओ को देने की आवश्यकता नहीं है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top