
राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग बालक व बालिकाओं के अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने वाले आरोपित को हिरासत में लिया है। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने मंगलवार को बताया कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनसामान्य को साइबर अपराधों से बचने एवं सतर्क रहने के लिए जिलेभर में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसके तहत नाबालिग बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के प्रसारण एवं संग्रहण से जुड़ी शिकायत पर पुलिस मुख्यालय से साइबर टिपलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई और कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम ने आईटी एक्ट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटे में आरोपित 22 वर्षीय रवि पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल निवासी झागरिया थाना बोड़ा को हिरासत में लिया साथ ही मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है, सोशल मीडिया या किसी भी आनलाइन प्लेटफार्म पर नाबालिगों से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक सामग्री साझा, प्रसारित या संग्रहित न करें, यह दंडनीय अपराध है, जिसके लिए आईटी एक्ट एवं पाॅक्सो एक्ट के तहत कठोर दंड का प्रावधान है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, शशिकांत दुबे, आर.कपिल, दुष्यंत, साइबर सेल प्रभारी जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.शशांक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक