
भोपाल/सतना, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले के थाना सिविल लाइन पुलिस ने 145 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रूपए है।
थाना सिविल लाईन पुलिस को सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की इनोवा कार में अवैध गांजा भरा है और वह मैहर बायपास से सतना की ओर आ रही है।
सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की। संदिग्ध वाहन को रोकने के प्रयास में आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़ फरार हो गए। वाहन की तलाशी लेने पर आठ बोरियों में भरा कुल 145 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रूपए आँकी गई। आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन सतना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा