
जयपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर में शनिवार को एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। पत्रकारिता और जनसंपर्क: एक अंतर्सम्बंध विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में मुख्यमंत्री जनसंपर्क प्रकोष्ठ के उप-निदेशक विवेक जादौन मुख्य वक्ता रहे। इस दौरान संचार में पारंगत होने के लिए मूलभूत व्यावहारिक जरूरतों के बारे में जादौन ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कौशल अनुभव और अध्ययन से आता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक समन्वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने विवेक जादौन की शैक्षणिक एवं पेशेवर उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कुलगुरु प्रो. नंद किशोर पांडेय ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि विवेक जादौन जैसे अनुभवी और कुशल मीडिया प्रोफेशनल्स से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है।
अपने संबोधन में जादौन ने कहा कि केवल बड़े नामों या एंकर्स को देखकर आकर्षित होने के बजाय अपने लिए बड़ा दायरा तय करना चाहिए। बदलते तकनीक के दौर में अपने आपको जरूरत के मुताबिक ढालने की आवश्यकता भविष्य के संचारकों को होगी। एआई के बढ़ते उपयोग पर उन्होंने कहा कि एआई को असिस्टेंट बनाएं अपना गाइड नहीं। कुलसचिव डॉ. सत्येंद्र बसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran)