Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर सोफा छोड़कर गलियारे की सीढ़ियों पर बैठीं…..

ग्वालियरः कलेक्टर सोफा छोड़कर गलियारे की सीढ़ियों पर बैठीं…..

ग्वालियर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में उस समय खुशनुमा मंजर साकार हो गया, जब कलेक्टर रुचिका चौहान सोफे व कुर्सियों की बजाय जमीन पर आकर बैठ गईं।

वाकया यूँ है कि जिस सभागार में यह समारोह आयोजित हो रहा था, उसकी सभी कुर्सियां भर चुकी थीं और कुछ कुछ विद्यार्थी व नागरिक खड़े होकर समारोह का आनंद ले रहे थे। जब उन पर कलेक्टर की नजर पड़ी तो वे सोफा छोड़कर कुर्सियों के बीच बने गलियारे में सीढ़ियों पर जाकर बैठ गईं। कलेक्टर की देखादेखी खड़े होकर समारोह की प्रस्तुतियां देख रहे विद्यार्थी, महिलायें व नागरिक भी बेझिझक सीढ़ियों पर बैठ गए और तालियां बजाकर कलेक्टर रुचिका चौहान की सहजता व सरलता की सराहना की। साथ ही उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ इस आयोजन में सहभागी बने। यह समारोह जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित हुआ।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top