
धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के आंबेडकर चौक से रुद्री जाने वाले मार्ग में चंपारण के नाम से होटल खोली गई है। इसके नाम के विरोध में 11 नवंबर को गुजराती समाज धमतरी ने एसपी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच विरोध जताया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने होटल के प्रोपाइटर के विरुद्ध कार्रवाई एवं नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
समाज के अध्यक्ष कीर्ति शाह, सचिव संदीप राठौर ने बताया कि गुजराती समाज के लोग वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले है। हमारे आराध्य अखंड भूमंडलाचार्य श्री वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल चंपारण है। हम सभी चंपारण क्षेत्र को पूज्यनीय तीर्थ स्थल मानते है। यहां भारत वर्ष के सभी महानगरों से वैष्णव संप्रदाय के लोग तीर्थ यात्रा पर पहुंचकर पूजन अर्चन करते है। आंबेडकर चौक से रुद्री जाने वाली रोड पर सेंट मेरी स्कूल के बाजू में एक मांसाहारी होटल चंपारण हांडी के नाम से खोली गई है। चंपारण हांडी नाम से भ्रमित होकर सात्विक भोजन होने का अनुमान लगा कर गुजराती समाज के सदस्य अपने परिवार सहित वहां गये थे। तो वहां मांसाहारी भोजन की व्यवस्थाएं देखकर अत्यंत व्यथित हो गए। उनकी धार्मिक भावनाओं एवं आस्था को गंभीर ठेस पहुंची है। जिससे श्री गुजराती समाज धमतरी व्यथित है। इस होटल का नाम चंपारण हांडी होने के कारण हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। साथ ही वैष्णव संप्रदाय के लोगों में आक्रोश भड़क रहा है। इस होटल के प्रोप्राइटर के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं होटल के नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर एएसपी मणिशंकर चंद्रा एवं अपर कलेक्टर रीता यादव को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान गुजराती समाज के अशोक फौजदार, चिराग आथा, कमलेश कोठारी, दिलीप सोनी, राजेश रायचुरा, कमलेश गांधी, नितिन, योगेश गांधी, राकेश गांधी, तरुण अंबानी, पीयूष राठौर, जगदीश मेहता, मोहित ठक्कर, वीरेंद्र राठौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा