
बालाघाट, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन युवती को बचाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवती के गले पर चाकू से वार करते नजर आ रहा है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी से वीडियो बनाते हुए हत्या करने का कारण पूछा, तो उसने कहा कि पांच साल से मेरे साथ थी। साथ में जीना-मरना सब कुछ था। अब धोखा दे रही है। अपने दोस्त-भाइयों के साथ मिलकर मारने के लिए मेरे घर लड़के भेजे। लड़के रास्ते में मुझे रोककर मारने के लिए तैयार थे। एक महिला ने कहा कि लड़की की जान क्यों ले रहा है तो आरोपी बोला- जान बच जाएगी उसकी। पुलिस को बुलाओ और इसको लेकर जाओ।
युवती की हत्या से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस हालात काबू करने में लगी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की गई है। युवती की पहचान आमगांव निवासी ऋतु भंडारकर (23) के रूप में हुई है। वारदात से गुस्साए युवती के परिजन और गांव वाले बैहर थाने के सामने इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपी को फांसी की सजा और उसके घर तोड़ा जाए।
एएसपी आदर्श-कांत शुक्ला ने बताया कि ऋतु बैहर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करती थी। वह रोजाना गांव से बस से आना-जाना करती थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आमगांव फाटा पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक आया। वो एक बाइक से लिफ्ट लेकर आया था। उसने कुछ देर ऋतु से बात की। फिर दोनों में बहस शुरू हो गई। तभी युवक ने चाकू निकाल लिया और युवती पर वार करना शुरू कर दिया। युवती लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी गले पर वार करता रहा। आरोपी के हाथ में चाकू देखकर किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। आरोपी युवती के दुपट्टे से ही खून से सने हाथ पोंछे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी बेहोशी की हालत में मिला। साथ ही खून से सना चाकू और दोनों के मोबाइल भी पड़े मिले। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पता चला है कि आरोपी गड़ी के मोतीनाला का रहने वाला है। फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि दोनों एक-दूसरे को पांच साल से जानते थे। कुछ दिन से युवती ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी। गांव में युवती के माता-पिता और छोटा भाई है। छोटा भाई बालाघाट में पढ़ाई करता है।
(Udaipur Kiran) तोमर