Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

बैठक में उपस्थित अधिकारी
जांजगीर चांपा जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न: रबी फसल के लिए 5 जनवरी से 20 अप्रैल तक जल प्रदाय का निर्णय

जांजगीर-चांपा, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रबी सिंचाई कार्यक्रम निर्धारण को लेकर जिला जल उपयोगिता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने की। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्यगण और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में रबी सिंचाई के लिए जल वितरण की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के सचिव एवं हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिन नहरों में मरम्मत कार्य चल रहा है, वहां कार्य पूर्ण होने के बाद ही पानी छोड़ा जाएगा।

जल प्रदाय व्यवस्था के तहत बायीं तट नहर प्रणाली एवं दायीं तट नहर प्रणाली की अकलतरा शाखा नहर के 32 किलोमीटर (ग्राम पामगढ़ के नीचे) तक पानी पूर्णतः बंद रहेगा। वहीं जांजगीर शाखा नहर प्रणाली के अंतर्गत मुड़पार शाखा नहर के 8 किलोमीटर (ग्राम सेमरा तक) और नवागढ़ शाखा नहर के 16 किलोमीटर (ग्राम खैरताल तक) पानी दिया जाएगा।

कृषकों के लिए प्रस्तावित गांवों एवं सिंचाई रकबा की सूची जल संसाधन विभाग के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। समिति ने 5 जनवरी 2026 से 20 अप्रैल 2026 तक रबी फसल के लिए सिंचाई जल प्रदाय करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस अवधि में निस्तारी हेतु तालाबों को भी भरने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री महोबे ने कृषि विभाग एवं बीज निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित रकबे के अनुसार रबी सीजन की तैयारी सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी