
कटनी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी शहर में मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर को रेलवे प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर मंगलवार दोपहर हंगामा हो गया। यहां मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बाद में पुलिस और रेलवे अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
दरअसल, सोमवार की रात रेलवे प्रशासन द्वारा शहर के मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर को हटा गया था। मंगलवार सुबह जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मुड़वारा स्टेशन के पास जमा हो गए और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। प्रदर्शन के चलते स्टेशन क्षेत्र और आसपास का यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी और अतिरिक्त बल तैनात किया गया। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस, प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें शांत करने की कोशिश की।
बजरंग दल के महामंत्री राहुल दुबे ने बताया कि अधिकारियों ने मंदिर को जल्द ही पुर्नस्थापित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। प्रदर्शन खत्म करते हुए बजरंग दल नेताओं ने कहा कि यदि वादे के अनुसार मंदिर को दोबारा उसी स्थान पर स्थापित नहीं किया गया, तो संगठन इससे भी बड़ा आंदोलन करेगा। राहुल दुबे ने बताया कि यदि ऐसा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
दुबे का कहना है कि यह हनुमान मंदिर प्राचीन काल से स्थापित है और स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों ने सोमवार की रात मंदिर को हटा दिया और मूर्ति को बिना सूचना कहीं और रख दिया। दुबे ने कहा कि यह केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की भावना से जुड़ा स्थल है, जिसे तोड़ना आस्था पर चोट है।
(Udaipur Kiran) तोमर