
नीट में 12 छात्राओं की सफलता पर की सराहना
मीरजापुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने शनिवार को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर यहां संचालित आईआईटी और नीट क्लास रूम्स देखे। इस दौरान शिक्षिका स्वाति सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण और पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी दी। छात्रावास और शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की ।
मंडलायुक्त ने विद्यालय परिसर में गायत्री आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह का शुभारंभ भी किया। गौरतलब है कि इस विद्यालय की 12 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता पाई थी। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा