
रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । चेरिटेबल चार्म्स संस्था की ओर से मंगलवार को मानसिक रूप से कमजोर मंदबुद्धि और दिव्यांग बच्चों के बीच गर्म कपडे और भोजन का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने मिलकर पूरे स्नेहभाव के साथ इन बच्चों के बीच समय बिताया। बच्चों के दिल में प्रेम, अपनापन तथा सहयोग की भावना को जागृत किया।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ ख्याति मुंजाल ने कहा कि इस प्रकार की चेरिटेबल मोमेंट्स ही जीवन के असली खज़ाने हैं। संस्था की ओर से आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। ताकि समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए प्रेम, करुणा और सहयोग भावना से कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करके मन को सुकून मिलता है।
इसलिए कोशिश रहती है कि वे निंरतर जरूरतमंद लोगों की सेवाकार्य करते रहें।
मौके पर बच्चों की देखभाल में सक्रिय सदस्य शीना लिंडा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के कल्याण के लिए जीना उन्हें अच्छा लगता है। हर बच्चे को प्यार, शिक्षा और सुरक्षित भविष्य मिले इस सोच के साथ वह काम करती है। इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ ख्याति मुंजाल, पीआर समिति प्रमुख रूपम झा, प्रभा सिंह, शीना लिंडा सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar