Jharkhand

मेधावी बच्चों के बीच एनएचएआई ने बांटी छात्रवृति

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भविष्य बनाने के लिए बच्चों को विज्ञान का ज्ञान हासिल करना होगा। आज बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन आर्थिक संकट उनके पैरों में बेड़ी न डाल सके, इसके लिए एनएचएआई उनकी मदद कर रही है। यह बातें मंगलवार को पुंदाग टोल प्लाजा परिसर में क्यूब रुट्स फाउंडेशन और हजारीबाग टोल-वे के संयुक्त तत्वावधान में स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम में एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकता कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि मैट्रिक के बाद कई बच्चे ऐसे हैं जो पैसे के अभाव में साइंस की जगह आर्ट्स विषय चुनते हैं। वैसे बच्चों को सहायता प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आज एक बड़ी संख्या में बच्चों की मदद हो रही है। उन्‍होंने बताया कि रामगढ़ और रांची ज़िले के कुल 50 बच्चों को स्कॉलरशिप दिया गया है। इस मौके पर डीईओ कुमारी नीलम ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। संसाधनों की भारी कमी के बावजूद वह अच्छे अंक लाकर माता-पिता का नाम रौशन कर रहे हैं।

हजारीबाग टोल वे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चेतन मालाबारी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में 200 मेधावी बच्चों को इसका लाभ मिला है। 2020 में शुरू हुई स्कॉलरशिप योजना में पहले साल 25 बच्चों को 10 हजार रुपये की सहायता दी गई थी। यह संख्या बढ़ते हुए 50 बच्चों तक पहुंच गई है। आसपास के क्षेत्र के सभी मेधावी बच्चों को इस स्कॉलरशिप योजना में शामिल होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश