
कोरबा, 11 नवंबर (हि . स.)। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी की मौत के तीन माह बाद दु:खी चल रहे 66 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन तक चले उपचार के बाद आज मंगलवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी की है। शनिवार देर शाम दुखीराम काम से घर लौटे थे। इस दौरान वे नशे की हालत में थे और अचानक उन्होंने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
मृतक के बेटे बसंत कुमार ने बताया कि, उनकी मां का तीन महीने पहले निधन हो गया था। इसके बाद से पिता दुखीराम तनाव में रहते थे और अक्सर गुमसुम रहने लगे थे। परिजनों का अनुमान है कि पत्नी के वियोग में दुखीराम ने यह कदम उठाया होगा।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि, मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी