Chhattisgarh

धमतरी : मिड डे मील एलपीजी गैस से पकाएं: कलेक्टर अविनाश मिश्रा

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अविनाश मिश्रा।

धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्यान्ह भोजन योजना) के अंतर्गत विद्यालयों में ईंधन के रूप में एलपीजी गैस के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टर अविनाश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने बताया कि जिले के कुल 1351 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भोजन तैयार किया जा रहा है, जिनमें से वर्तमान में 193 विद्यालयों में स्वसहायता समूहों द्वारा एलपीजी गैस का उपयोग किया जा रहा है।

कलेक्टर मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों को एलपीजी गैस के उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि गैस चूल्हे पर भोजन पकाने से समय की बचत होती है।

कलेक्टर ने जिले की सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों को गैस कनेक्शन एवं रिफिलिंग की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से किया जा सके। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ ईंधन के उपयोग से विद्यालयों में सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है, जिससे मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी।

बैठक में जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलावर चौधरी (धमतरी), चंद्रकुमार साहू (कुरूद), मनीष ध्रुव (मगरलोड), कलीराम साहू (नगरी) सहित जिले के सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित गैस एजेंसियों में लक्ष्मी गैस एजेंसी धमतरी, लिमजा भारत गैस, सुनील भारत गैस आमदी, कात्यायनी भारत गैस भखारा, बिन्दा एचपी गैस कुरूद, एमजी एचपी गैस नगरी, मगरलोड इंडेन ग्रामीण वितरण, दीपक भारत गैस चिंवरी तथा प्रीतिशा इंडेन गैस एजेंसी धमतरी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा